Posts

आप कितने धार्मिक है ? और कितने धर्मवान है और कितने हो सकते है ||

जब धर्म की बात करते है | तो किसी विशेष धर्म की बात नहीं करना चाहता , चलिए इसको इसका दायरा बढ़ाते है | कुछ सवालों में बात करेंगे और इनका उत्तर ढूंढने का प्रयास करेंगे | धर्म क्या है ? थोडा कर्मकाण्डो से बाहर निकलते है तो पायेंगे धर्म नियति या नियत है | जो लगातार बिना किसी रोक टोक के चला आ रहा है धर्म को परिभाषित नहीं करना चाहिए और ना ही जरुरत है क्यूंकि शब्द के रूप में इसके अर्थ जगह जगह पर बदल जाते है | कुछ आस पास की घटनाओं को लेकर समझने का प्रयास करे कि धर्म का मतलब क्या है ? बरसात के मौसम में बादलो का बरसना, बीजो का अंकुरित होकर पौधे में बदलना-पेड़ बनकर फलो को देना,  ये कुछ भौतिक क्रिया है जो कि लाखो सालो से नियत रूप में चली आ रही है | अपने कर्तव्यो का पालन कर रही है | समय पर इन क्रियाओ में बदलाव देखने को मिलता है, इनकी प्रक्रिया धीमी और तेज़ दोनों होती है , लेकिन इन भौतिक क्रिया का अंतिम लक्ष्य कभी ख़त्म नहीं होता , और ना ही उस लक्ष्य को पाने के तरीके में कोई बदलाव होता है | पौधे हमेशा बीजो के अंकुरण से ही पैदा हो रहे है , बरसात हमेशा बादल ही लेकर आ रहे है | नदिया हमेशा समुद्...

कितनी लेयर चढ़ती है किसी को पेंट करने में | डिजिटल अंगूर |Digital Grapes Painting

Image
कैसे चढाई है रंगों की परते इन अंगूरों पर खाने से पहले देखिये नीचे विडियो में | मोबाइल फ़ोन में फुल स्क्रीन का प्रयोग करें

फॉर मोर शॉट्स प्लीज| क्या माँगना चाहते हो ?

Image
वैसे तो एक से एक घटिया वेब सीरीज से इन्टरनेट भर गया है | लेकिन वो सब बाद में , फिलहाल बात करते है अमेज़न प्राइम पर आई नयी वेब सीरीज "फॉर मोर शॉट्स प्लीज" की | जैसा की ज्यादातर वेब सीरीज में होता है कि वो औरतो को केंद्र में रख कर लिखी जा रही है , या एक ऐसा किरदार होता है जिसके चारो और कहानी घुमती है | लेकिन यहाँ पर पूरी तरह से स्कसिसफुल अलग अलग प्रोफेशन की चार महिलाओ की कहानी है जिसमे अजीबो गरीब तरह के दृश्य देखने को मिलते है | ज्यादातर वेबसीरीज , औरतों की कामुकता को बिस्तर पर सुलगाने को कह रही है | फॉर मोर शॉट्स प्लीज में चार औरते है एक डिवोर्स माँ है , एक पत्रकार , एक फिटनेस ट्रेनर , और एक कुछ भी नहीं है | लेकिन शादी से पहले सब कुछ करना चाहती है | चारो को एक "ट्रक" बार में जाकर शराब पीना अच्छा लगता है , चारो को एक दुसरे से हर बात शेयर करना पसंद| लेकिन कमाल की बात है कि चारो की सेक्स लाइफ भी ठप ही पड़ी है | इसलिए चारो को अपनी वेजाइना के बारे में बात करना पसंद है |क्यूँ है , ये मालुम नहीं है | एक दृश्य में चारो औरते अपनी वेजाइना के बारे में बात कर रही ...

अपने पैसे एक्सीडेंटली मत गवाएँ| द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

फिल्म की शुरुआत होती है लोकसभा २००४ के जीतने से जिसमे कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभरी और संयुक्त विकास मोर्चा(UPA) को बहुमत मिला और सोनिया गाँधी के विरोध के साथ | फिल्म में कुछ ऐसा नहीं जिसे आप नहीं जानते कम से कम मैं तो जानता ही हूँ| मैंने सरकारों को लगभग २००३ से फॉलो करा है | और आज भी कर रहा हूँ | ये फिल्म सरकार के किसी भी पहलु को दिखाने में सफल नहीं हुई है | लेकिन भक्तो की एक जमात को ये फिल्म देखने में मजा आ सकता है क्यूंकि इसमें व्हाट्सएप के जैसे डायलॉग है और ऐसी ही सिनेमेटोग्राफी देखने को मिलती है जैसे उनके द्वारा की विडियो के फुटेज में |फिल्म का अंत इसके उदेश्य को स्पष्ट कर देता है जिसमे  "पब्लिशर - चुनावों के वक़्त भी यदि किताब की सेल नहीं तो कब होगी |" इसका सलूशन कुछ ऐसे निकलता है | "संजय बारू की जब नहीं बिकती है तो उसे सनसनीखेज बनाने के लिए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी होती है , जिसके बाद किताब तेजी से बिकती है "   वही बात फिल्म के उपर भी लागू होती है | फिल्म पैसे कमाने के लिए बनती है लेकिन इस फिल्म को सुने थिएटर ही नसीब हो रहे है | कुछ ऐसे ...

अग्नि परीक्षा पर कितना खरा उतरेगा | मोदी सरकार का आरक्षण बिल

बुधवार को रात लगभग १० बजे राज्यसभा ने सविंधान संशोधन को हरी झंडी दे दी |  जिसके बाद आरक्षण या सकरात्मक कदम आर्थिक आधार पर भी हो सकेंगे | हांलकि ये चाल कितनी कारगर साबित होगी ये तो आपको मई के महीने में पता चल ही जाएगा | राज्यसभा के कुछ सांसदों के ब्यान जो फिलहाल मुझे याद है यहाँ पर मैं "कोट" करना  चाहूँगा | "आरक्षण का जन्म क्यूँ हुआ ? ये सरकार उसमे ना जाकर, उसकी बहस(आर्थिक रूप से ) को एक नया रंग देना चाहती है | "आरक्षण कोई मनरेगा योजना नहीं है जिसमे आइये और नौकरी पाइए  "आरक्षण जनसँख्या का प्रतिनिधित्व करता है |पिछडो की जनसँख्या ५५% होने के बावजूद उन्हें २७.५ % पर समेट दिया गया |   आरक्षण की आत्मा कहाँ बस्ती है ? जब किसी व्यक्ति की आज़ादी ,और स्वाभिमान को सिर्फ इसलिए छीन लिया जाता है | कि तुच्छ जाती में पैदा हुआ है | उना, रोहित वेमुला जैसी घटनाएं है जिसकी वजह से आरक्षण को दोबारा से परिभाषित करने की कोई जरुरत नहीं है | जबकिसी को सिर्फ इस बात पर प्रताड़ित किया जाता है कि उसने बड़ी मूछ उगा ली है   ये तो कुछ ऐसी बातें थी | मूंह में राम बगल में छ...

ज़िन्दगी सिर्फ गुजारने का नाम है

ज़िन्दगी सिर्फ गुजारने का नाम है तो मैं सिर्फ गुजारना नहीं चाहता इतना लम्बा याराना निभा रहे हो पहले से खफ़ा ही थे या अब जता रहे हो सोता हूँ तो सपने भी तेरे आये वहां भी तुम खफ़ा हो तो मैं सोना भी नहीं चाहता | ज़िन्दगी सिर्फ गुजारने का नाम है तो मैं सिर्फ गुजारना नहीं चाहता || यादों को कागज़ पर उतारता हूँ खुद ही लिखता ओर खुद ही समेटता हूँ यादों में बाते तुम्हारी फिर से सुनाई सी देती है और फिर से बहुत कुछ खोने का अंदेशा देती है कुछ खोने और कुछ पाने के बीच में फिर से तुम्हे भूल जाऊं मैं ऐसा कुछ पाना भी ना चाहता | ज़िन्दगी सिर्फ गुजारने का नाम है तो मैं सिर्फ गुजारना भी नहीं चाहता ||

Mangeshi Temple in , Ponda Highway, Goa

Image
This is another temple situated in Goa, called Mangeshi temple. In the above picture you are front-side view of the temple and below is front view of this. Temple has large area with a side pool in which Lord Ganesh statue is present in the mid of water. Situated: It have distance of 25 km from Madgao, Goa. It is road side temple, you should follow the road side board from Goa tourism.