This photo is clicked near a transformer of Behat , Saharanpur while I am passing through. Spider is only specie which you can found above than Aeroplane.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नए और अनोखे विचारो को सरकार में समम्लित करने के लिए हमेशा से चर्चा के केंद्र में रहते है | नयी सरकार बनने के काफी दिनों के बाद उनके ट्विटर अकाउंट से कोई नया सन्देश देशवासियों के लिए नही आया था | लोग उनके क्रिएटिव दिमाग पर सवाल उठाने लगे थे| लेकिन उनके ट्वीट ने उनके विरोधियो के दिमाग में जैसे लोहे का ब्रश फेर कर नए डिजाईन बना दिए है | प्रधानमन्त्री १५ अगस्त पर कुछ नया करना चाहते है जिस के लिए उन्होंने पुरे देश से सलाह भेजने को कहा है | प्रधानमन्त्री को बस इस तरह के ट्वीट करने की देर थी कि निकम्मों के रूप में कुख्यात हो चुके बैंक कर्मचारियों ने नरेन्द्र मोदी से और नयी योजनायें बैंक के माध्यम से लागू करने की अपील कर डाली | बैंक कर्मचारियो का कहना है सरकार ने पिछली सरकार में जो कुछ बैंक कर्मचारियों से कराया है उससे उन्हें पुरे दिन रात बैंक में बैठे रहने की आदत हो गयी है घर जाने पर उलटी और जी मिचलाने लगता है | लेकिन पिछले एक दो साल में बैंक कर्मचारियों के लिए कोई नए काम की घोषणा नहीं हुई है जिसके लिए बैंकिंग जगत की दुनिया भर की यूनियनों ने...
लैला , netflix पर आई एक नयी वेब सीरीज है | जो आपको अन्दर तक हिला सकती है | इससे पहले सेक्रेड गेम्स को लोगो ने काफी पसंद किया और काफी लोग नाराज हुए कि फिल्म का विलन एक हिन्दू है | बल्कि सेक्रेड गेम्स में लगभग हर करैक्टर हिन्दू है |चलिए लैला की कहानी से शुरू करते है कहानी - भारत की सरकार पर आर्यव्रत नाम के संघटन से कब्ज़ा कर लिया है और एक ख़ास धर्म और जातियों को लेकर एक नया राज्य बनाया है आर्यव्रत | जिसमे कानून काफी कठोर है | ऊँची जातियों के थोडा कम और नीची जातियों के बहुत ज्यादा | आर्यव्रत की कहानी शुरू होती है पानी की चोरी से , जहाँ पुरे आर्यव्रत में सुखा पड़ा है लेकिन शालिनी को स्विमिंग पूल के पानी चाहिए तो वो रिश्वत देकर पानी खरीदती है | इसका पता आर्यव्रत को नियंत्रित करने वाले लोगो को पता चलता है | वो शालिनी के घर में घुस कर उसके पति रिजवान अहमद चौधरी को मार देते है उसको पकड़ शुद्धि केंद्र ले जाते है | जहाँ पर उसका नस्ल सुधार होता है | और उसको कई मौके दिए जाते है अपनी दुनिया में लौटने के , शुद्धि परीक्षा पास करने के बाद | लेकिन अपनी बेटी का पता लगाकर उसे बचाना ही शालिनी का जीव...
Comments
Post a Comment