Posts

Showing posts from July, 2019

१५ अगस्त पर कुछ नया काम चाहते है बैंक कर्मचारी

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नए और अनोखे विचारो को सरकार में समम्लित करने के लिए हमेशा से चर्चा के केंद्र में रहते है | नयी सरकार बनने के काफी दिनों के बाद उनके ट्विटर अकाउंट से कोई नया सन्देश देशवासियों के लिए नही आया था | लोग उनके क्रिएटिव दिमाग पर सवाल उठाने लगे थे| लेकिन उनके ट्वीट ने उनके विरोधियो के दिमाग में जैसे लोहे का ब्रश फेर कर नए डिजाईन बना दिए है |  प्रधानमन्त्री १५ अगस्त पर कुछ नया करना चाहते है जिस के लिए उन्होंने पुरे देश से सलाह भेजने को कहा है |  प्रधानमन्त्री को बस इस तरह के ट्वीट करने की देर थी कि निकम्मों के रूप में कुख्यात हो चुके बैंक कर्मचारियों ने नरेन्द्र मोदी से और नयी योजनायें बैंक के माध्यम से लागू करने की अपील कर डाली | बैंक कर्मचारियो का कहना है सरकार ने पिछली सरकार में जो कुछ बैंक कर्मचारियों से कराया है उससे उन्हें पुरे दिन रात बैंक में बैठे रहने की आदत हो गयी है घर जाने पर उलटी और जी मिचलाने लगता है | लेकिन पिछले एक दो साल में बैंक कर्मचारियों के लिए कोई नए काम की घोषणा नहीं हुई है जिसके लिए बैंकिंग जगत की दुनिया भर की यूनियनों ने...