आप कितने धार्मिक है ? और कितने धर्मवान है और कितने हो सकते है ||
जब धर्म की बात करते है | तो किसी विशेष धर्म की बात नहीं करना चाहता , चलिए इसको इसका दायरा बढ़ाते है | कुछ सवालों में बात करेंगे और इनका उत्तर ढूंढने का प्रयास करेंगे | धर्म क्या है ? थोडा कर्मकाण्डो से बाहर निकलते है तो पायेंगे धर्म नियति या नियत है | जो लगातार बिना किसी रोक टोक के चला आ रहा है धर्म को परिभाषित नहीं करना चाहिए और ना ही जरुरत है क्यूंकि शब्द के रूप में इसके अर्थ जगह जगह पर बदल जाते है | कुछ आस पास की घटनाओं को लेकर समझने का प्रयास करे कि धर्म का मतलब क्या है ? बरसात के मौसम में बादलो का बरसना, बीजो का अंकुरित होकर पौधे में बदलना-पेड़ बनकर फलो को देना, ये कुछ भौतिक क्रिया है जो कि लाखो सालो से नियत रूप में चली आ रही है | अपने कर्तव्यो का पालन कर रही है | समय पर इन क्रियाओ में बदलाव देखने को मिलता है, इनकी प्रक्रिया धीमी और तेज़ दोनों होती है , लेकिन इन भौतिक क्रिया का अंतिम लक्ष्य कभी ख़त्म नहीं होता , और ना ही उस लक्ष्य को पाने के तरीके में कोई बदलाव होता है | पौधे हमेशा बीजो के अंकुरण से ही पैदा हो रहे है , बरसात हमेशा बादल ही लेकर आ रहे है | नदिया हमेशा समुद्...